जैंतगढ़ : जैंतगढ़ ठाकुरबाड़ी चौक में बेसिक स्कूल के सामने एनएच-75 उच्च पथ के किनारे एक आम के वृक्ष की जड़ से सोमवार को लगभग एक बजे अपराह्न् अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. धुएं की खबर जंगल की आग की तरह फैलने लगी.
लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. वृक्ष के सामने से 11 हजार वोल्ट की इलेक्ट्रिक तार गुजरी है तथा जमीन के नीचे से केबुल टेलीफोन की तार भी गुजरी है. लोग इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक का प्रभाव को वजह मान रहे हैं. कोई भीषण गरमी को कारण तो को कोई इसे दैवीय शक्ति होने की चर्चा कर रहे हैं. लोगों के पानी डालने के बाद शाम चार बजे के आसपास पेड़ के जड़ से धुआं निकलना बंद हो गया.