सिमडेगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे जागृति स्कीम के प्रचार प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गांवों के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को उनके कानूनी हक व अधिकार के बारे जागरूक कर रहा है. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि जागृति इकाई का मुख्य कार्य जमीनी स्तर पर नि:शुल्क विधिक सहायता का प्रचार-प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर्स, लाउडस्पीकर समेत अन्य डिजिटल बोर्ड के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि यह योजना महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी सरल भाषा में देने और न्याय तक उनकी सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गयी है. योजना अंतर्गत आमजन को उनके विधिक अधिकारों, न्याय प्राप्ति के उपायों तथा विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरल व सहज भाषा में प्रदान की जा रही है, ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर प्रभावी रूप से लाभ उठा सकें.
घर में लगायी आग, नुकसान
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ निवासी प्रभात खबर प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह के पुराने घर में सोमवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिसमें घर में रखे कई सामान जल गये. बता दें कि इससे पूर्व भी 12 अगस्त को भी घर में आग लगायी गयी थी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने से पलंग समेत कई समान आग की चपेट में आ गये. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

