13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शुरू

पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शुरू

ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ कमलेश उरांव ने कहा कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना. साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा व पोषण दोनों को एक साथ लाना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल सभी आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण लें और इसे कार्य रूप में लाने का काम करें. मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर जसिंता लकड़ा ने प्रशिक्षण से संबंधित अन्य जानकारियां दीं. प्रशिक्षण में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका भाग ले रही हैं.

डीलर्स संघ ने डीएसओ का किया स्वागत

सिमडेगा. जिला डीलर्स संघ के पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार रजक से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ा कर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले में राशन वितरण से संबंधित जानकारियां लीं. उन्होंने नमक वितरण, ग्रीन का चावल वितरण व ई-केवाइसी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वितरण व ई केवाइसी को शत-प्रतिशत पूरा करें. विशेषा रूप से ई-केवाइसी पर विशेष ध्यान दें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, मुर्तुजा हुसैन, मुक्तिनाथ पाठक, मेरोज आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel