सिमडेगा. एसआइआर को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है. वहीं भाजपा के मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद विधायक चुनाव आयोग पर जो वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि संविधान की बात करते हैं, पर संविधान को मानते नहीं है. वह एक तरफ चुनाव आयोग पर फर्जी वोटर जोड़ने का आरोप लगाते हैं, तो दूसरी तरफ बिहार में एसआइआर के जरिए फर्जी वोटर के नाम कटने का भी विरोध करते हैं. पहले वह तय कर लें कि वह कहना क्या चाहते हैं और अगर सचमुच में उन्हें चुनाव आयोग पर शक है, तो जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां इस्तीफा देकर सदन भंग करना चाहिए और सभी सांसदों को भी इस्तीफा देना चाहिए.
सिमडेगा कॉलेज में लगायी गयी प्रदर्शनी
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में पौधा मेला का आयोजन किया गया. इसमें सभी विभागों के विद्यार्थियों ने औषधीय व सजावट के पौधों को अपने विभाग के सामने प्रदर्शनी लगायी. इन पौधों के गमलों को बेकार पड़े चीजों से बनाया गया और अप साइकिलिंग के तहत अपनी रचनात्मकता दर्शाया. औषधीय पौधों में चिरैता, नीम, पान पत्ता, पीपल, अजवाइन, गिलोय, पत्थर चट्टा, मंडूकपर्णी, करी पत्ता, तुलसी, एलोवीरा, कुदरूम, हड़जोड़ आदि प्रमुख थे. इसके अलावा कई वन्य पौधों की प्रदर्शनी लगायी गयी. महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शनी का निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

