13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक में हाटिंगहोड़े व बालिका वर्ग में साहूबेड़ा विजेता

बालक में हाटिंगहोड़े व बालिका वर्ग में साहूबेड़ा विजेता

बानो. प्रखंड के बोकामारा स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बालक-बालिका फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को खेला गया. बालक वर्ग का फाइनल मैच हाटिंगहोड़े व कोनाप के बीच खेला गया, जिसमे हाटिंगहोड़े की टीम 2-0 से विजयी रही. वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मैच साहूबेडा व पूर्वी नवाटोली के बीच खेला गया, जिसमें साहूबेडा की टीम 1-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि के रूप में विमल जोजो व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुष्का पॉल डांग कामिल डांग, मुखिया सुशाना जडिया, तुरतन गुडिया, दोमनिक किड़ो उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में खेल का बड़ा महत्व है. खेल आपस में भाईचारा और समरसता बढ़ता है. खिलाड़ी खेल में कैरियर बना अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं. रेफरी की भूमिका तुरतन गुड़िया व कामिल डांग ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल समिति के फ्रांसिस तोपनो. मारसेल भेंगरा के अलावा सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.

फुटबॉल प्रतियोगिता 27 को

बानो. प्रखंड के बांकी स्थित सेवा मंडल स्कूल मैदान में युवा क्लब बांकी पतराटोली के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त को किया गया है. उद्घाटन मैच सुबह सात बजे शुरू होगा. प्रतियोगिता में ग्रुप ए में आठ और ग्रुप बी में आठ टीमों को रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए समिति के अध्यक्ष से मोबाइल नंबर 8340129501 और 8580161655,7091362820 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel