कुरडेग. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा कंपास के सौजन्य से पीएम श्री प्लस टू हाइस्कूल में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान, खेल आदि विषयों पर उनकी जानकारी को परखना, उनकी तर्कशक्ति, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह व रुचि के साथ भाग लिया. विभिन्न रोचक प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया. विजेताओं को पुरस्कार और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया. इससे सभी प्रतिभागियों में खुशी और प्रेरणा का संचार हुआ. कार्यक्रम के अंत में छात्रों को युवा कंपास के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी. इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की सीखने की ललक को बढ़ाया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सहयोग के भावना को मजबूती प्रदान की.
कुएं में डूबने से एक की मौत
जलडेगा. प्रखंड के परबा भादुर झोका गांव में मंगलवार को सुदर्शन मांझी (55 वर्ष), पिता- स्व. बली मांझी की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. सुदर्शन मांझी अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कुएं में नहाने के लिए गये थे. इस दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वे कुएं में गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मंगलवार को शव को कुएं में देख कर जलडेगा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

