सिमडेगा. गोस्सनर इंटर कॉलेज में इग्नू की तरफ से उत्प्रेरक बैठक की गयी. इसमें इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो विद्याशंकर कुमार ने कहा कि इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसमें लगभग 300 से भी अधिक पाठ्यक्रमों में दुरुस्त माध्यम से शिक्षा दी जाती है. यह विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. इसमें 30 लाख से भी अधिक शिक्षार्थी अध्ययनरत हैं. इग्नू का उद्देश्य शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना है. कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए. इग्नू ऑनलाइन व ओडीएल माध्यम से स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है. इसकी पाठ्यपुस्तक बहुत उच्च कोटि के होते हैं. इसमें जुलाई तथा जनवरी दो सत्र में प्रतिवर्ष नामांकन होता है. अभी जुलाई सत्र का नामांकन शुरू है. इस दौरान छात्रों के साथ पूछताछ सत्र का आयोजन किया गया.
सिमडेगा कॉलेज में लगायी गयी प्रदर्शनी
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में पौधा मेला का आयोजन किया गया. इसमें सभी विभागों के विद्यार्थियों ने औषधीय व सजावट के पौधों को अपने विभाग के सामने प्रदर्शनी लगायी. इन पौधों के गमलों को बेकार पड़े चीजों से बनाया गया और अप साइकिलिंग के तहत अपनी रचनात्मकता दर्शाया. औषधीय पौधों में चिरैता, नीम, पान पत्ता, पीपल, अजवाइन, गिलोय, पत्थर चट्टा, मंडूकपर्णी, करी पत्ता, तुलसी, एलोवीरा, कुदरूम, हड़जोड़ आदि प्रमुख थे. इसके अलावा कई वन्य पौधों की प्रदर्शनी लगायी गयी. महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शनी का निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

