सिमडेगा. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने तिरंगा रैली को तिरंगा लहरा कर रवाना किया. एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों ने पूरे सिमडेगा शहर में भारत माता की जय, वंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहे, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, जय जवान जय किसान आदि नारे लगा रहे थे. एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा के तहत यह कार्यक्रम किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य तिरंगा का सम्मान व देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना तथा उन शहीदों को याद करना जिनके कारण हमारा देश आजाद हुआ है. तिरंगा रैली में शिक्षक अजीत किड़ो, संजीव कुमार, अजय मेहता, अमन राज, निलेश होता आदि मौजूद थे.
सिमडेगा कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित
सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत किया गया. साथ ही विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तिरंगा स्वतंत्रता, एकता और गर्व का प्रतीक विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साथ ही अपने विचारों को रचनात्मकता तरीके से प्रस्तुत किया. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीमा कुजूर, प्रो बी मुंडा, डॉ अतेंद्र कुमार और प्रो उर्मिला देवी ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

