फोटो फाइल: 13 एसआइएम:9-कार्यक्रम में उपस्थित लोग सिमडेगा. झामुमो जिला संयोजक मंडली द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाया गया.इस दौरान सदस्यता रसीद काटकर और झामुमो का अंगवस्त्र पहना कर सभी को पार्टी में स्वागत किया गया. मौके पर संयोजक मंडली प्रमुख अनिल कंडुलना ने कहा कि ठेठईटांगर प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में जा जा कर झारखंड सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे में बतायें. साथ ही प्रखंड में सदस्यता अभियान को भी तेज करें ताकि प्रखंड में झामुमो को मजबूत किया जा सके. संयोजक मंडली सदस्य मो सफीक खान ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीति व सिद्धांत की जानकारी दें.इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक मंडली प्रमुख अनिल कंडुलना, सदस्य मो सफीक खान ,साबिर अंसारी,नारायण मांझी, संजु डांग,केन्द्रीय समिति सदस्य मो शहीद, फिरोज अली, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर डांग, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, पूर्व युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो, आनस आलम, नज़ीर अंसारी,राजाबासा मुखिआ बसंत समद, जूनास डांग, मसीहदास कुल्लू, मैन्युल डांग, पियूस लुगुन, देवनिस लुगुन,फ्रांसिस बागे,दीपक हनुमान , अरुण केरकेट्टा,करोलीना सोरेंग,एडलिन टेटे, कांति केरकेट्टा,ठेठईटांगर मुखिया संजीता मिंज के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है