सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26वें वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ ओड़िशा बनाम जय श्रीराम फुटबॉल क्लब सरगुजा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. आज के खेल में मुख्य अतिथि एसडीपीओ बैजू उरांव उपस्थित थे. आयोजक राजेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग की अगुवाई में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कर खेल शुरू कराया. खेले गये मैच में जय दुर्गा फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ ओड़िशा ने जय श्रीराम फुटबॉल क्लब सरगुजा की टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच सिमडेगा पुलिस टीम बनाम एसए ब्रदर सबडेगा ओड़िशा के बीच अपराह्न चार बजे से खेला जायेगा.
आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी : बीडीओ
जलडेगा. बांसजोर ओपी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर ओपी थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायी जायेगी. मौके पर प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गयी. सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत थाना को सूचित करने की अपील की गयी. बीडीओ श्री लकड़ा ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी. बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार, बुद्धदेव प्रधान, विधायक व सांसद प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

