सिमडेगा. चक्रीय विकास संस्थान और उसकी इकाई झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच सिमडेगा के संरक्षक सोहन बड़ाइक, साधु मलुआ, मोहन साहू, श्याम सुंदर मिश्रा व संयोजक सह सचिव सत्यव्रत ठाकुर ने उपायुक्त कंचन सिंह से मिल कर स्वतंत्रता दिवस पर नागपुरी भाषा में जिला के नाम संबोधन करने एवं नागपुरी का मान बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से बनाये जाने वाले अखरा का जल्द शिलान्यास कराने की बात रखी. साथ ही प्रकृति पर्व कर्मा के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए कला संस्कृति विभाग से सहायता राशि उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया. उपायुक्त ने कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही.
नये सत्र के विद्यार्थियों को दी गयी जानकारियां
कोलेबिरा. एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनूप कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश प्रसाद एवं पूर्व सचिव बालमुकुंद प्रसाद द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने उच्च शिक्षा की उपलब्धियां व कॉलेज के इतिहास के बारे में जानकारी दी. राजनीति विभाग के प्रोफेसर संजय प्रसाद ने नयी शिक्षा नीति के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. छात्र-छात्राओं को अनुशासित होकर गंभीरता पूर्वक पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही गयी. कार्यक्रम में एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुचित कुमार सिन्हा समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी विषय की जानकारी देते हुए छात्रों को क्लास में उपस्थित रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

