सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले में सफाई अभियान चला कर समाज को स्वच्छता संदेश दिया. नगर के गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक परिसर में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा समेत आसपास क्षेत्रों की सफाई की. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और उनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है. स्वच्छता न केवल वातावरण को सुंदर बनाती है, बल्कि समाज में अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच का भी संचार करती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, अलबर्ट एक्का स्टेडियम के पास स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की साफ सफाई की. मौके पर एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत, भाजपा नेता अनूप केसरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, भाजपा नेता नवीन सिंह, महिला मोर्चा नेत्री पिंकी मार्गेट बा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष करण सिंह, पंकज बेसरा, सह संयोजक रवि वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

