कोलेबिरा. कोलेबिरा में भाजपा ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने किया. तिरंगा यात्रा की शुरुआत कोलेबिरा रण बहादुर सिंह चौक से किया गया, जो थाना चौक तक गयी. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण के बाद तिरंगा यात्रा पुनः रण बहादुर सिंह पहुंची, जहां रण बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा यह तिरंगा यात्रा हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता का प्रतीक है. उन्होंने लोगों को 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान किया. मौके पर कोलेबिरा मंडल प्रभारी अनूप केसरी, भाजपा पूर्व सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, जनेश्वर बिल्हौर, दिलेश्वर सिंह , अमरनाथ सिंह, मनोज केंसरी, संजय मिश्रा ,लक्ष्मण राम मिस्त्री, रूपधर सिंह, देवनंदन खरवार आदि उपस्थित थे.
सर्पदंश से युवक गंभीर
कुरडेग. कुरडेग थाना के झुनकाछपर में सर्पदंश से एक व्यक्ति गंभीर हो गया. जानकारी के मुताबिक मनीष बरला नामक युवक मंगलवार की सुबह 6.30 बजे गाय को चारा देने के लिए अपने घर के सामने रखे पुआल निकाल रहा था. इस क्रम में उसके पैर में सांप ने डस लिया. परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सा प्रभारी दिलीप बेहरा ने एंटी वेनम स्लाइन चढ़ाया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

