18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू

सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू

सिमडेगा. सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को कई वर्षों के बाद अस्थि व जोड़ रोग विभाग में ऑपरेशन चालू किया गया. मेरी टेटे का दाहिने पैर का तीबिया टूट गया था. इलाज के लिए वह सदर अस्पताल आयी. जहां अस्थि व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद रंजन देव ने उसकी जांच की. साथ ही सिविल सर्जन एवं डीएस मार्गदर्शन एवं सहयोग से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. इस सफल ऑपरेशन पर सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के सभी कर्मचारियों व संबंधित डाॅक्टरों में हर्ष हैं. ऑपरेटिव टीम में मुख्य रूप से डॉ आनंद रंजन देव (सर्जन), डॉ पी केशव (निश्चेतना) , शिबू कुमार , मनीषा मिंज समेत अन्य शामिल थे. डॉ आनंद ने कहा कि आगे भी क्षेत्र के लोगों को हड्डी रोग से संबंधित और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी और ऑपरेशन थियेटर को और आधुनिक यंत्रों से लैस किया जायेगा, ताकि बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें.

कैंप में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को वयोवृद्ध आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें में 85 लोगों का हेल्थ चेकअप कर नि:शुल्क दवा दी गयी. स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग, जिला आयुष समिति के निर्देशानुसार इस शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का बीपी व शुगर आदि की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी. मौके पर डॉ नेहा तिर्की, डॉ एहसान फातमा, डॉ मिरिनयम ससमल, योग प्रशिक्षक खुदीराम सिंह, उर्मिला सिंह, फगनी कुमारी, सूरज कुमार सिंह, सहिया दीदी ललिता कुल्लू, सुषमा केरकेट्टा, एसथेर केरकेट्टा, विनिता डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel