सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में चल रहे अंतर विभागीय बालक-बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेला गया. बालिका वर्ग का फाइनल मैच इतिहास विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग के बीच खेला गया, जिसमें इतिहास विभाग की खिलाड़ी अंशु केरकेट्टा ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 गोल से जीत दिलायी. वहीं बालक वर्ग का फाइनल मैच जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग और भूगोल विभाग के बीच खेला गया, जिसमें भूगोल विभाग की टीम ने पेनाल्टी शूट में 1-0 जीत हासिल कर चैंपियन बना. इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए बालिका वर्ग में खेले गये मैच में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की टीम ने हिंदी विभाग को 1-0 गोल से पराजित किया, जबकि बालक वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में इतिहास विभाग की टीम ने वाणिज्य विभाग की टीम को 3-0 गोल से पराजित कर दिया. मैचों में रेफरी की भूमिका आनंद सोरेन, जोसफ किंडो, तरुण केरकेट्टा, प्रतीक बारा, प्रकाश कुल्लू, विक्की विकास मिंज व सैम डांग ने निभायी. संपूर्ण टूर्नामेंट के सफल आयोजन में खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ रौशन शांति नंदन टेटे, पीटीआइ बबलू कुमार, डॉ तिरियो एक्का, डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो विद्या शंकर कुमार, डॉ अतेंद्र कुमार, प्रो अनूप रंजन टोप्पो, प्रो रीमा कुजूर, प्रो विश्वेश्वर मुंडा, प्रो संजय कुमार, डॉ बूटन महली, प्रो संज्याति लकड़ा, प्रो ओलिव डुंगडुंग, प्रो चेतन सिंह मुंडा, डॉ रिंकी कुमारी आदि की सक्रिय भूमिका रही. बालिका वर्ग में प्लेयर ऑफ द मैच मनिता बिरहोर को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किरण केरकेट्टा को घोषित किया गया, जबकि बालक वर्ग में प्लेयर ऑफ द मैच जयवंत तिर्की को तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुधीर लुगून को घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

