सिमडेगा. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को संत जेवियर्स कॉलेज के एनएसएस यूनिट के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डाॅ निशा रानी धनवार की अगुवाई में मधुबन गांव में नशा, स्वच्छता और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर छात्रों ने स्वरचित और स्व निर्देशित नुक्कड़ नाटक नशा छोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नाटक में निशि प्रियंका केरकेट्टा, अमिषा ठाकुर, आदित्य कुमार रमण, तमन्ना डुंगडुंग, निशि मानिक आदि छात्र कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय कर ग्रामीणों का मन मोह लिया. नाटक के बाद एनएसएस के समन्वयक डाॅ निशा रानी धनवार ने कहा कि नशा हमारे जीवन को नष्ट कर देता है. नशापान करने वालों की किडनी व लीवर संबंधी बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए नशा को छोड़ शिक्षा को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए. अपने परिवेश की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखना चाहिए. मौके पर संत जेवियर्स कॉलेज के आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डाॅ जयंत कश्यप और असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ अनिरुद्ध प्रसाद ने भी ग्रामीणों से बुराइयों से दूर रहने की अपील की. डाॅ कश्यप ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस यूनिट लगातार गांवों का दौरा कर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. श्री प्रसाद ने कहा कि हम गांव वाले चाहते हैं कि हमारे गांव से नशा की लत जड़ से खत्म हो और हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने साफ-सफाई के महत्व पर भी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होने की बात कही. मौके पर संत जेवियर्स कॉलेज छात्र परिषद के अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन कुमार साहू और सचिव निशि प्रियंका केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

