10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा करें

सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव कुमुद सहाय की उपस्थिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियोें की बैठक हुई. बैठक इंदिरा आवास, मनरेगा तथा पंचायती राज मामले की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंडवार सभी विकास पदाधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2015-16 के भौतिक लक्ष्य के अनुरूप आवासों की […]

सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव कुमुद सहाय की उपस्थिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियोें की बैठक हुई. बैठक इंदिरा आवास, मनरेगा तथा पंचायती राज मामले की समीक्षा की गयी.
बैठक में प्रखंडवार सभी विकास पदाधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2015-16 के भौतिक लक्ष्य के अनुरूप आवासों की स्वीकृति एवं उसकी प्रवृष्टि की जानकारी ली गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर उपलब्ध इंदिरा आवास के खातों को बंद कर राशि जिला के अकाउंट में जमा करें. साथ ही कहा कि लंबित आवासों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरा करें.
उपायुक्त ने कहा कि 2015-16 के लिए पारित किये जाने वाले वाले इंदिरा आवास की प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें. पूर्ण इंदिरा आवास की एमआइएस 20 जनवरी तक पूरा करें.
मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा गया कि सभी गांवों में हर समय कम से कम एक काम आवश्यक रूप से चलना चाहिए. 2014-15 के ऑडिट का समापन कर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र भेजनेे का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया. मनरेगा के सही संचालन के लिए योजना बनाओ अभियान की भी चर्चा की गयी. कहा कि इसके लिए अभियान कैलेंडर बनाये जाने की आवश्यकता है.
अभियान की सफलता के लिए संबंधित विभागों के जिला, प्र्रखंड एवं क्षेत्रीय स्तर के कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही साथ समय-समय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाना चाहिए.
पंचायती राज संस्थाओं के बारे में उन्होंनेे कहा कि नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द शपथ दिलायें. प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित ग्राम सभा पंजी की आपूर्ति एवं सारी कार्यवाहियों का अभिलेख संघारित करें.
पंचायत के खातों का सही विवरण उपलब्ध कराया जाये, ताकि ससमय पंचायत के विकास के लिए राशि का हस्तानांतरण किया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें