14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने 10 पेटी विदेशी शराब नष्ट की

केरसई (सिमडेगा) : केरसई स्थित इंदिरा चौक के निकट बोलेरो वाहन में लाद कर अवैध रूप से ले जा रहे विदेशी शराब को ग्रामीणों ने पकड़ कर नष्ट कर दिया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वाहन व नष्ट की गयी शराब की बोतलों को […]

केरसई (सिमडेगा) : केरसई स्थित इंदिरा चौक के निकट बोलेरो वाहन में लाद कर अवैध रूप से ले जा रहे विदेशी शराब को ग्रामीणों ने पकड़ कर नष्ट कर दिया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वाहन व नष्ट की गयी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया. शुक्रवार को दिन के लगभग 12 बजे बोलेरो वाहन (जेएच 01एन 5503) से कुछ लोग अवैध रूप से विदेशी शराब लेकर कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में केरसई इंदिरा चौक के निकट ग्रामीणों ने उक्त वाहन को रोक लिया.

गाड़ी की जांच करने पर उसमें 10 पेटी विदेशी शराब की बोतलें व पाउच बरामद हुआ. ग्रामीणों ने उक्त सभी शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया. इस दौरान बोलेरो में बैठे चार लोग फरार हो गये. सूचना पर एएसआइ जयप्रकाश मिश्रा घटना स्थल पहुंचे और वाहन एवं शराब को जब्त कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है.

ग्रामीण पूर्व से ही गोलबंद थे. इस दौरान शुक्रवार को ग्रामीणों ने ले जा रहे शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब का धंधा को पनपने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें