Advertisement
पंचायत समिति सदस्य पद के छह प्रत्याशी निर्विरोध
सिमडेगा : पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम चरण में दाखिल किये गये परचे की स्क्रूटनी की गयी. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग व केरसई प्रखंड के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी के दौरान कुरडेग प्रखंड के बड़कीबिउरा पंचायत के प्रत्याशी सुनीता कुजूर एवं सिमडेगा प्रखंड के बराबरपानी पंचायत के प्रत्याशी जोसेफ बरवा […]
सिमडेगा : पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रथम चरण में दाखिल किये गये परचे की स्क्रूटनी की गयी. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग व केरसई प्रखंड के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
स्क्रूटनी के दौरान कुरडेग प्रखंड के बड़कीबिउरा पंचायत के प्रत्याशी सुनीता कुजूर एवं सिमडेगा प्रखंड के बराबरपानी पंचायत के प्रत्याशी जोसेफ बरवा का नामांकन त्रुटिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया. सुनीता कुजूर का प्रस्तावक दूसरे वार्ड का था. जबकि जोसेफ बरवा ने शपथ पत्र दाखिल नहीं किया था. परिणामस्वरूप उक्त दोनों के नामांकन रद्द कर दिया गया. मंगलवार को नाम वापसी का दिन था. इस दौरान बीरू पंचायत के परामिला देवी ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के छह प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये.
निर्विरोध चुने गये प्रत्याशियों में केरसई प्रखंड के पूर्वी पंचायत की अनिता खड़िया, पश्चिमी टैंसेर पंचायत के सुशीला किंडो, बाघडेगा पंचायत के विमला देवी, कोनजोबा पंचायत के अनिमा डुंगडुंग, पाकरटांड़ पंचायत के फूल कुमारी बरला एवं सिमडेगा प्रखंंड के पिथरा पंचायत के सुशीला लकड़ा शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर साहू ने बताया कि निर्विरोध चुने गये पंचायत समिति सदस्यों को जल्द ही प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement