13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता दो से

सिमडेगा : राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दो से चार नवंबर तक सिमडेगा में किया जायेगा. इसके भव्य आयोजन के लिए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. उपस्थित समिति को उपायुक्त ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष के दो-दो टीम बालक एवं बालिका […]

सिमडेगा : राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दो से चार नवंबर तक सिमडेगा में किया जायेगा. इसके भव्य आयोजन के लिए उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. उपस्थित समिति को उपायुक्त ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष के दो-दो टीम बालक एवं बालिका का हिस्सा लेंगी. दो नवंबर को इसका उदघाटन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा.
चार नवंबर को समापन एट्रोटर्फ स्टेडियम सिमडेगा में किया जायेगा. मैच का आयोजन स्ट्रोटर्फ स्टेडियम, अल्बर्ट एक्का मैदान, पार्वती शर्मा महाविद्यालय मैदान तथा संत मेरी स्कूल के मैदान में किया जायेगा.
खेलकूद कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खिलाड़ी झारखंड के टीम का नेतृत्व करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तर पर सिमडेगा जिला को इस प्रकार का अवसर प्राप्त होना एक गर्व का विषय है. इसके सफल आयोेजन के लिए अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा.
झारखंड के विभिन्न जिलों से आये लगभग 800 खिलाड़ियों के आवासन के लिए जिले के प्रमुख होटलों एवं धर्मशाला को पूर्व में ही आरक्षित कर दिया जायेगा. खिलाड़ियों को उच्च स्तर का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी को निर्देश दिया गया कि वे आयोजन स्थल में साफ-सफाई, लाइट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करें.
सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर फर्स्ट एड की व्यवस्था एवं चिकित्सकों की टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी होने नहीं दी जायेगी. जगह-जगह पर आवश्यकता अनुसार महिला पुलिस कर्मी की भी तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें