Advertisement
26 उम्मीदवारों ने भरे परचे
सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने परचे भरे. जिला परिषद के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उषा […]
सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने परचे भरे.
जिला परिषद के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उषा मुंडू के समक्ष परचा दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो के कार्यालय में परचा भरा. वहीं मुखिया एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ एवं सीओ के समक्ष परचा दाखिल किया. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड में चुनाव होगा. उक्त चार प्रखंडों के लिए नामांकन भरने का काम शुरू किया गया. सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए पाकरटांड़ से मेनोन एक्का, कुरडेग से आशा केरकेट्टा एवं केरसई से अनिता बा ने परचा दाखिल किया.
पंचायत समिति सदस्य के लिए सिमडेगा प्रखंड से एक एवं केरसई प्रखंड से दो लोगों ने परचा भरा. मुखिया के लिए सिमडेगा प्रखंड से तीन, पाकरटांड़ प्रखंड से एक उम्मीदवार ने परचा भरा. वार्ड सदस्य के लिए सिमडेगा प्रखंड से 14, केरसई प्रखंड से एक एवं कुरडेग प्रखंड से एक उम्मीदवार ने परचा दाखिल किया. नामांकन को लेकर जिला परिषद एवं प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी देखी गयी. पूर्व जिप अध्यक्ष मनोन एक्का , केरसई के पूर्व प्रमुख अनिता बा एवं आशा केरकेट्टा कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे थे.
मौके पर मतियस बागे, ओमप्रकाश अग्रवाल, बिरसा मांझी, प्रदीप केसरी, राधे प्रसाद, महिमा बाड़ा, गिदयोन एक्का, महेंद्र पेठाई, अमजद खान, अख्तर खान, नासिर खान, नोवेल लकड़ा, मुकेश गोप, सुनील तिर्की, राजेश डुंगडुंग, दशरथ गोप, जेरोम मिंज, जोन कंडूलना, मसीह दास बा, प्रमोद प्रसाद, अनिल बा, ललिता बा, चंद्र किशोर साहू, डमरूधर दास, अजीत यादव, अरविंद एक्का, अमित किंडो, गुड्डू खान, अमरजीत, ललन प्रसाद, अरविंद सोरेंग, निर्मला खलखो, फूलकुमारी समद, कांति केरकेट्टा, विमला बागे, मधुरा बा, जयकांत बाड़ा, लालचंद्र राम,अनवारूल हक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement