Advertisement
ग्रामीणों ने पीट कर दो लोगों को मार डाला
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : मडेगा के ठेठइटांगर थाना क्षेत्र स्थित घुटबहार डेंबुटोली में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर दो लोगों की हत्या कर दी़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात केरया डांगटोली निवासी 25 वर्षीय अनुज डांग व कोंडेडेगा निवासी 30 वर्षीय अंजोर बिलुंग मोटरसाइकिल से घुटबहार डेंबुटोली से हो कर […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : मडेगा के ठेठइटांगर थाना क्षेत्र स्थित घुटबहार डेंबुटोली में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर दो लोगों की हत्या कर दी़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात केरया डांगटोली निवासी 25 वर्षीय अनुज डांग व कोंडेडेगा निवासी 30 वर्षीय अंजोर बिलुंग मोटरसाइकिल से घुटबहार डेंबुटोली से हो कर गुजर रहे थे. ग्रामीणों ने समझा कि उक्त दोनो अपराधी हैं और मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे हैं.
ग्रामीणों ने उक्त दोनों को घेर लिया और लाठी डंडे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया.परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के मदद से उक्त दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.
जून में ही जेल से निकला था अनुज
बताया जाता है कि अनुज डांग अपराधी प्रवृत्ति का था. उसके खिलाफ ठेठइटांगर थाना में 14 नवंबर 2010 को डकैती, जलडेगा थाना में पांच नवंबर 2010 को डकैती एवं बांसजोरी ओपी में 20 जनवरी 2012 को लूट मामला दर्ज हुआ था. वह जून 2015 में ही जेल से निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement