बानो : कोलेेबिरा प्रखंड के पोगलोया ग्राम में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में असुरछापर ओड़िशा ने चटकटोली लचरागढ़ को 3-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं तीसरा स्थान पर तुरबुंगा को टीम रही.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालदेव सिंह व विश्ष्टि अतिथि बानो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टूर्नामेंट में कुल झारखंड व ओड़िश की 24 टीमों नें भाग लिया. इससे पूर्व पोगलोया महिला मंडल के सदस्यों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है. क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ मौका देने की. उन्होंने कहा कि समाजिक खेल को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
समाज में खेल के स्तर को उंचा करने के लिए सभी लोगो को आगे आना होगा. विजेता असुरछापर, उपविजेता लचरागढ़ व तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले तुरबुंगा की टीम को मुख्य अतिथि ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरिज व मैन ऑप द मैच व बेस्ट गोलकीपर का भी पुरस्कार दिया गया. मैच
रेफरी की भूमिका सुरेंद्र सिंह नें
निभायी. इस अवसर पर कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष चंदभान सिंह बानो युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदभान सिंह, बालमुकुंद सिंह, विश्वंभर सिंह, शत्रुघ्न सिंह,
रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट को सफल
बानने में परशुराम सिंह, कृष्णा, राजेंद सिंह, धन सिंह के अलावा नवयुवक संघ के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.