14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के प्रति बच्चों में जागरूकता लायें

बाल स्वच्छता मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में बाल स्वच्छता मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तेजबल शुभम उपस्थित थे. श्री हक ने बाल स्वच्छता मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का […]

बाल स्वच्छता मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में बाल स्वच्छता मिशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तेजबल शुभम उपस्थित थे. श्री हक ने बाल स्वच्छता मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का एक बहुमूल्य अंग है. इसके प्रति बच्चों में जागरूकता लायें.
पीने का शुद्ध पानी, मूलभूत स्वच्छता तथा बेहतर सफाई गरिमापूर्ण जीवन का आधार स्तंभ है. शरीर का स्वस्थ होना पीने के शुद्ध पानी की पर्याप्त उपलब्धता एवं स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता पर निर्भर करता है. श्री हक ने कहा कि देश में अभी स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है. जिसे सफल बनाना हमारी जिम्मेवारी है. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखें तथा केंद्र के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें. बच्चों को स्वच्छता की संपूर्ण जानकारी मुहैया करायें तथा उन्हें स्वच्छता के सभी आयाम को प्रायोगिक ढंग से सिखाने का प्रयास करें. बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी, तभी घर, गांव, मुहल्ला एवं संपूर्ण देश स्वच्छ रहेगा.
व्यक्तिगत स्वच्छता, बच्चों को हाथ धुलाई कराना, स्वच्छ भोजन, रसोई की साफ-सफाई, पेयजल का शुद्धिकरण, स्वच्छ शौचालय के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर बाल विकास के राज्य समन्वयक अनामिका, यूनिसेफ के निलेश गंगुवारे, सीडीपीओ सरस्वती देवी, शशि भूषण मिश्रा, विजय बिलुंग के अलावा बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें