Advertisement
रूंगटूटोली ने मरियमपुर को हराया
इमिल बेक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू सिमडेगा : सामटोली स्थित पारिस मैदान में आयोजित इमिल बेक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य अगाथा तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य राकेश लकड़ा उपस्थित थे. प्रतियोगिता का उदघाटन इमिल बेक की तसवीर पर […]
इमिल बेक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
सिमडेगा : सामटोली स्थित पारिस मैदान में आयोजित इमिल बेक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य अगाथा तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य राकेश लकड़ा उपस्थित थे. प्रतियोगिता का उदघाटन इमिल बेक की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
सुंदरपुर के बच्चियों व महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. साथ ही अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. उदघाटन मैच की शुरुआत अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच में रूंगटुटोली ने मरियमपुर को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल सात मैच खेले गये.
सामटोली ए ने पुष्पपुर गढ़ाटोली को 3-0 से, मैनाबेड़ा ने सामटोली बी को 2-0 से, बेरीटोली ने कुंबाटोली को 1-0 से, ठाकुरटोली ने बुधराटोली को 3-1 से, सुंदरपुर ने डिप्टीटोली को 5-4 से, हेलेनपुर ने पुष्पपुर को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. निर्णायक की भूमिका मियूस डंुगडंुग, अरविंद कुसमा व हाबिल ने निभायी. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतियोगिता के संरक्षक फादर जोन तिर्की,भूषण बाड़ा, वीरेंद्र तिर्की, शीतल एक्का, ख्रिस्तोफर लकड़ा, ख्रिस्तोफर किंडो, शशिभूषण तिर्की, प्रदीप टोप्पो, अजय बेक, मियूस डुंगडुंग, विपिन, रवि, स्तेला तिर्की, सरिता किड़ो, मोनिका आदि उपस्थित थे.
बरबेडा 2-0 जीता
बानो : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ शुरू हुआ. उदघाटन मैच बरबेडा ने अमन ब्रदर्स को 2-0 से हरा कर अगले च्रक में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि के रूप में लचरागढ़ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार शर्मा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि नें गांधी व लालबहादुर शास्त्री के तसवीर पर मल्यर्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं. उन्होनें कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावाना से खेले.
वहीं दूसरा मैच कोबाकेरा व लचरागढ़ के बीच खेला गया. इसमें कोबांकेरा की टीम 2-0 से विजयी रही. मैच रेफरी की भूमिका संजय व बाबू दा ने निभायी. मौके पर पर राजेश अग्रवाल, राजेश साव, प्रदीप कुमार साहू, विनित पंडा, दीपू पंडा, जगरनाथ पंडा, राजेश नायक, अमित पंडा, अविनाश साहू, नरेश साहू, प्रवीण साहू उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement