Advertisement
प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठटांगर प्रखंड मैदान में अखिल भारतीय भोगता समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय शहीद नीलांबर पीतांबर बालक-बालिका प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख जेरोम मिंज उपस्थित थे. पहान विश्वनाथ सिंह ने पूजा अर्चना संपन्न करायी. उदघाटन मैच की शुरुआत प्रमुख […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठटांगर प्रखंड मैदान में अखिल भारतीय भोगता समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय शहीद नीलांबर पीतांबर बालक-बालिका प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख जेरोम मिंज उपस्थित थे. पहान विश्वनाथ सिंह ने पूजा अर्चना संपन्न करायी. उदघाटन मैच की शुरुआत प्रमुख जेरोम मिंज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर प्रमुख जेरोम मिंज ने कहा कि भोगता समाज द्वारा आयोजित इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है.
समाज को संगठित होने की जरूरत है. खेल के माध्यम से भी समाज में एकजुटता आती है.प्रतियोगिता के माध्यम से खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में देवबहार ने बरहामुड को 2-0 से पराजित किया. बालक वर्ग में कुरकेरा ने तुमगा को 1-0 से एवं बरहामुड़ा ने गरजा को 5-4 से पराजित किया.
निर्णायक की भूमिका कमलेश्वर गोप , समीर किंडो, महेंद्र जो ने निभायी. कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम भी उपस्थित थी.जिसमें दुर्गाचरण प्रधान, वीरेंद्र सिंह, जगदीश मिश्रा शामिल थे. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जगन्नाथ भोगता, रामनाथ प्रधान, वेदप्रकाश प्रधान, रंजीत प्रधान, होंदो प्रधान, सुरजन प्रधान,दिनेश प्रधान, रितेश प्रधान, छोटेलाल प्रधान, अजीत प्रधान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement