ठेठइटांगर. बांसजोर प्रखंड के तरगा पंचायत में भी अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया. तरगा नवाटोली स्थित तारकेश्वर नाथ मंदिर में अत्याधिक भीड़ देखी गयी. यहां पर भंडारा का आयोजन किया गया.
सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कलश यात्रा की शुरूआत लुड़गी नदी से किया गया. कलश यात्रा में शमिल श्रद्धालुओं ने तारकेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. रविवार रात्रि में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें फुलझर, ढोड़ीबहार, तरगा आदि की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. पुरोहित की भूमिका कन्हैया महापात्र ने निभायी. यजमान की भूमिका बुद्धदेव प्रधान ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील साव, बजरंग साव, दिलीप प्रधान, भोला दास, अवधेश सिंह, गणेश दास, जनक प्रधान के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.