Advertisement
रसोइया व संयोजिका संघ ने जुलूस निकाला, दिया धरना
सिमडेगा : रसोईया व संयोजिका संघ द्वारा गुरुवार को 30 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकला व समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के रसोईया व संयोजिकायें आज अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जमा हुई. यहां से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल संघ की महिलाएं मुख्य पथों से होते […]
सिमडेगा : रसोईया व संयोजिका संघ द्वारा गुरुवार को 30 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकला व समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के रसोईया व संयोजिकायें आज अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जमा हुई.
यहां से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल संघ की महिलाएं मुख्य पथों से होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची. जुलूस में महिलायें अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी. महिलाओं ने कहा कि वे अपना हक ले कर रहेंगी. समाहरणालय परिसर में आयोजित धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि सरकार को हर हाल में हमारी मांगों को मानना होगा. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रसोईया को सुविधा मुहैया करायी जाये.
उन्होंने कहा कि संयोजिका व रसोईया को प्रतिदिन दो सौ रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाये. सभी का पांच लाख का बीमा सरकार द्वारा कराया जाये. अपनी मांग के समर्थन में एक ज्ञापन भी संघ के लोगों ने डीसी विजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा है.
धरना स्थल पर उपस्थित संघ की महिलाओं को कर्मचारी महासंघ के नेता सुशील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मायावती देवी, शांति प्रसाद, विनिता देवी,सरोज डांग, सुनीता डुंगडुंग, मरियाना टोपनो, गोरेती सोरेंग, माइकल खेस, जहाना खातुन, गोपीचंद सिंह के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement