सिमडेगा. मतरामेटा निवासी आयशा परवीन ने भट्टीटोली निवासी राहिल खान पर यौन शोषण एवं उसके परिजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. आयशा परवीन ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर कार्रवाई की मांग की है. न्यायालय द्वारा उक्त मामले को अनुसंधान के लिये महिला थाना में भेज दिया गया है. न्यायालय के निर्देश पर महिला थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. न्यायालय में दायर परिवाद पत्र में आयशा परवीन ने कहा है कि पिछले 26 मार्च को राहिल खान साप्ताहिक बाजार के निकट से उसे जबरन घर ले कर आया और तीन अप्रैल तक अपने घर में रखा. इस कार्य में उसके परिजनों ने भी सहयोग किया. इस दौरान राहिल खान ने उसका यौन शोषण किया. शादी के दबाव बनाने पर उसके परिजन इनकार करते रहे. इस संबंध में अंजुमन रजा की बैठक भी हुई. अंजुमन द्वारा दिये गये फैसले को राहिल खान व परिवारवालों ने मानने इनकार कर दिया. उसके परिवार वाले शादी के लिये दहेज की मांग कर रहे हैं. आयशा परवीन ने राहिल खान, उसके पिता नासिर खान, मदीना बीबी व महताब खान के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
महिला थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज
सिमडेगा. मतरामेटा निवासी आयशा परवीन ने भट्टीटोली निवासी राहिल खान पर यौन शोषण एवं उसके परिजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. आयशा परवीन ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर कार्रवाई की मांग की है. न्यायालय द्वारा उक्त मामले को अनुसंधान के लिये महिला थाना में भेज दिया गया है. न्यायालय के निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement