कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की. उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच फरवरी को कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे. कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाना है. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना, हृदय नाथ पांडेय के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, प्रखंड की सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक उपस्थित थे.