पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग का झापा में हुआ स्वागत
Advertisement
सिमडेगा से रेजी डुंगडुंग होंगे झापा प्रत्याशी : एनोस
पूर्व एडीजी रेजी डुंगडुंग का झापा में हुआ स्वागत 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी झापा सिमडेगा : राज्य के पूर्व एडीजी सिमडेगा बुधराटोली निवासी रेजी डुंगडुंग मंगलवार को झारखंड पार्टी में शामिल हो गये. झापा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही श्री डुंगडुंग […]
15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी झापा
सिमडेगा : राज्य के पूर्व एडीजी सिमडेगा बुधराटोली निवासी रेजी डुंगडुंग मंगलवार को झारखंड पार्टी में शामिल हो गये. झापा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया.
साथ ही श्री डुंगडुंग को सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि झापा में लोग लगातार शामिल हो रहे हैं. झारखंड पार्टी लोगों के दुख-दर्द को समझती है. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा सीट से आइरिन एक्का एवं सिमडेगा सीट से श्री डुंगडुंग चुनाव लड़ेंगे.
इनके लिये जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. मौके पर रेजी डुंगडुंग ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की भावना के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं. मौके पर मतियस बागे, मेनोन एक्का, आइरिन एक्का, बिरसा मांझी, ललन प्रसाद, राकेश सरगुजा, जैक्सन जॉनी, माइकल दत्ता, समीर किंडो, अमन खेस, समीर कुल्लू, ललित समद, अमित डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement