ठेठइटांगर : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी विक्की बाबा लाइन होटल के समीप कंटेनर वाहन में साे रहे चालक चालक राजाराम महतो (45) की मौत हो गयी. बताया गया कि बिहार के सिवान निवासी राजाराम महतो कंटेनर वाहन (डब्ल्यूबी23-5038) को महाराष्ट्र से लेकर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में संध्या में पंडरीपानी स्थित विक्की बाबा लाइन होटल के समीप वाहन को खड़ा किया और वाहन में सो गया. रात्रि में होटल संचालक ने वाहन को किनारे लगाने के लिए उसे आवाज लगायी.
कोई आवाज नहीं आने पर जब वाहन के दरवाजे से देखा गया, तो चालक के शरीर में कोई हरकत नहीं थी. होटल संचालक ने ठेठइटांगर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और देखा तो चालक मृत पड़ा था. उसके मोबाइल फोन से राउरकेला में रह रहे उसके चचेरे भाई अशोक महतो से संपर्क कर उसे बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.