7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा अभियान

ठेठईटांगर : प्रखंड के जोराम स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यालय चले, चलाये अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय चले चलाये अभियान को सामूहिक प्रयास से ही सफल बनाया जा सकता […]

ठेठईटांगर : प्रखंड के जोराम स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यालय चले, चलाये अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय चले चलाये अभियान को सामूहिक प्रयास से ही सफल बनाया जा सकता है. इसके लिए प्रखंड को 151 अनामांकित बच्चों का लक्ष्य मिला है उसे हर हाल में पूरा करना है.

इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से बनाये गये कार्यक्रम के अनुसार ईमानदारी पूर्वक काम करने की जरूरत है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय चले चलाये अभियान को सफल बनाने के लिए 12 जून को विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम शिक्षा समिति और माता समिति की बैठक,13 को हर विद्यालय में बाल संसद की बैठक,14 को विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षा समिति के सदस्य गांव टोला में बैठक कर नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे,15 को अनामांकित एवं क्षितिज बच्चों के घर तक डोर टू डोर भ्रमण कार्यक्रम, 17 को विशेष भोजन कार्यक्रम का आयोजन कर अनामांकित बच्चों को आमंत्रित करना है,18 को विद्यालय परिसर में पोषक क्षेत्र का साफ-सफाई कार्यक्रम,19 को विद्यालय स्तर पर गठित दल द्वारा पोषक क्षेत्र का भ्रमण,21 को बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में सहयोग करना, 25 को सभी नव नामांकित बच्चों का स्वागत एवं विशेष भोजन की व्यवस्था, 26 को बेटी शिक्षा,समाज की महिलाओं में व्याप्त कुरीतियों को उजागर करने के लिए नृत्य, नाटिका,वाद-विवाद, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा 27 को प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं माध्यमिक,प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा पहले पढ़ाई तब विदाई के तहत कार्यक्रम आयोजित करना है. इस अवसर पर बीइइओ कलिंदर ओहदार ,बीपीओ,नीलमनी कुजूर, मगदली खेस्स ने भी अन्य जानकारी दी़ कार्यक्रम का संचालन विनय आनंद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें