Advertisement
छात्र संघ चुनाव : आठ प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद,मात्र 22% मतदान, मतों की गिनती आज
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं उप सचिव पद के लिए चुनाव हुआ, जबकि अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी संदीप कुमार निर्विरोध चुने गये. पूर्वाह्न 10:30 बजे मतदान आरंभ कर दिया गया था, जो कि अपराह्न 4:30 बजे तक […]
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं उप सचिव पद के लिए चुनाव हुआ, जबकि अध्यक्ष पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी संदीप कुमार निर्विरोध चुने गये. पूर्वाह्न 10:30 बजे मतदान आरंभ कर दिया गया था, जो कि अपराह्न 4:30 बजे तक चला.
22 प्रतिशत मतदान हुआ. 2933 मतदाताओं में से मात्र 736 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 277 महिला एवं 459 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी.
मतदान के लिए चार बूथ बनाये गये थे. बूथ नंबर एक का संचालन प्रो वीएस कुमार, प्रो आरएस टेटे, इ मिंज, एसके तिग्गा, बूथ नंबर दो का संचालन डॉ आरके चौधरी, डॉ बी प्रियदर्शी , प्रो देवराज प्रसाद, रोहित लकड़ा, बूथ नंबर तीन का संचालन प्रो राजेश कुमार, प्रो कौशिक कुमार, सतीश कुमार, दीपक मांझी, बूथ नंबर चार का संचालन प्रो बीरबल नाग, प्रो एस उरांव, एसडब्ल्यू एक्का, विनोद डुंगडुंग ने किया. निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोरेंग टेटे
एवं पर्यवेक्षक के रूप में केओ
कॉलेज गुमला के डॉ बीएन मिश्रा एवं सिमडेगा कॉलेज के डॉ राम कुमार उपस्थित थे. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. कॉलेज परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. चुनाव का नतीजा चार दिसंबर को मतों की गिनती के बाद होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement