Advertisement
पीएलएफआइ बंद का व्यापक असर, यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा, दुकानें बंद रहीं, पसरा रहा सन्नाटा
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत सिमडेगा बंद का रविवार को व्यापक असर देखा गया. यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. दुकानें बंद रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टैंड पर वीरानी छायी रही. हालांकि टेंपो सहित अन्य छोटे वाहनों का परिचालन सुचारु रहा.अचानक हुए बंद से जन- जीवन अस्त-व्यस्त हो […]
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत सिमडेगा बंद का रविवार को व्यापक असर देखा गया. यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. दुकानें बंद रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बस स्टैंड पर वीरानी छायी रही. हालांकि टेंपो सहित अन्य छोटे वाहनों का परिचालन सुचारु रहा.अचानक हुए बंद से जन- जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यात्रियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया. जिसका लाभ छोटे वाहन चालकों ने उठाया.
यात्रियों से मनमाने तरीके से किराया वसूला गया.रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तर, स्कूल व कॉलेज स्वत: बंद रहे. बंद का असर सब्जी मार्केट पर भी दिखाई दिया. दूर-दराज से सब्जी विक्रेता नहीं आ पाये. परिणाम स्वरूप सब्जी के मूल्य में वृद्धि देखी गयी.
बंद से लगभग 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी बंद का असर देखा गया. बानो और ओड़गा स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रहा. सभी ट्रेनें समय से आयी और गयी. बंद के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.
जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी थी. कोलेबिरा तथा केरया घाटी में पुलिस की गश्ती लगातार की जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक किसी भी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement