17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की हो रही है सफाई

सिमडेगा : छठ महापर्व को देखते हुए जिले के मुख्य छठ घाटों की सफाई प्रशासन व छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा करायी गयी. कुछ जगहों पर प्रशासन ने छठ घाट की सफाई करायी.वहीं कुछ जगहों पर छठ पूजा समिति के सदस्यों व समाज सेवियों ने सफाई करायी. शंख नदी छठ घाट की सफाई शंख […]

सिमडेगा : छठ महापर्व को देखते हुए जिले के मुख्य छठ घाटों की सफाई प्रशासन व छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा करायी गयी. कुछ जगहों पर प्रशासन ने छठ घाट की सफाई करायी.वहीं कुछ जगहों पर छठ पूजा समिति के सदस्यों व समाज सेवियों ने सफाई करायी. शंख नदी छठ घाट की सफाई शंख नदी छठ पूजा सेवा समिति की ओर से करायी गयी. जिला प्रशासन के सहयोग से शंख घाट तक पहुंच पथ की मरम्मत की गयी.
मौके पर फणिभूषण साहा, प्रदीप केसरी, चंदन लाल, दुर्गा प्रसाद, विजय प्रसाद, सुबीर कुमार, राकेश सरगुजा, तिलका रमन, दीपक रिंकू, ईश्वर अग्रवाल,बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. शहरी क्षेत्र के छठ घाट की सफाई नगर परिषद द्वारा की गयी. केलाघाघ डैम परिसर में भी स्थानीस लोगों द्वारा सफाई करायी गयी.
ठेठइटांगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड तालाब की साफ-सफाई स्थानीय युवकों ने की. तालाब की सफाई में पंचायत के मुखिया बंधु मांझी, अरुण कुमार, दशरथ सिंह व नरेंद्र बड़ाइक के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
जलडेगा: ब्लॉक स्थित सिंह तालाब की नवयुवक संघ द्वारा साफ-सफाई करायी गयी. वहीं गांगुटोली कोनमेरला के छठ व्रतियों के लिए जुसाफ तालाब की सफाई की गयी. साफ-सफाई में स्थानीय नवयुवक संघ कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.
कुरडेग: कुरडेग खलिजोरा नदी में बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव की पहल पर छठ घाट की सफाई की गयी. जेसीबी मशीन की मदद से घाट बनाये गये. मौके पर बीसीओ सुरेशनाथ सहदेव, उमेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, मनोज जायसवाल, रोहित गुप्ता, संजीत जयसवाल, मंटू जायसवाल, सुनील गुप्ता, अजय प्रसाद, द्वारिका जायसवाल, कृष्णा गुप्ता सहित ब्लॉक कर्मी भी शामिल थे. बोलबा प्रखंड के शंख नदी छठ घाट की सफाई प्रमुख सुरजन बड़ाइक द्वारा करायी गयी.
कोलेबिरा: कोलेबिरा डैम की स्थिति जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये के कारण खराब होती जा रही है. डैम से रिसाव के कारण जल का स्तर काफी कम हो गया है. इस वर्ष छठ व्रतियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. प्रशासन की उपेक्षा के कारण स्थानीय नवयुवक संघ के लोग छठ व्रतियों को सुविधा प्रदान करने के लिए सफाई अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें