22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2025: झारखंड में दुर्गा पूजा में अश्लील गाना और रात 10 बजे के बाद बजाया डीजे तो गिरेगी गाज

Seraikela Durga Puja 2025: झारखंड के सरायकेला थाने में रविवार को दुर्गा पूजा-2025 को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ यश्मिता सिंह ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत अन्य निर्देश दिए. थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि अश्लील गाना बजाने और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. शिकायत मिलने पर दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Seraikela Durga Puja 2025: सरायकेला-दुर्गा पूजा-2025 को लेकर सरायकेला थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ यश्मिता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे. पूजा से पूर्व व पूजा के बाद पंडाल के आस-पास सफाई की बात कही. सभी कमेटी पंडाल में जगह-जगह आपातकालीन संपर्क नंबर चिपका कर रखें. अग्निशामक की भी व्यवस्था रखें.

अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध : थाना प्रभारी


थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर संबंधित कमेटी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

बच्चों के पॉकेट में मोबाइल नंबर लिखकर डालें अभिभावक


थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडाल घूमने के दौरान अकसर छोटे बच्चे इधर-उधर भटक जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक पूजा पंडाल घूमने के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अपना मोबाइल नंबर लिखकर जरूर डाल दें, ताकि ऐसी स्थिति आने पर संपर्क किया जा सके. कहा कि सभी कमेटियों को मूर्ति विसर्जन को लेकर समय का ध्यान रखना आवश्यक है. रात के 10 बजे से पूर्व विसर्जन कर लें तो अच्छा रहेगा. देर होने पर डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

कमेटियों ने रखी समस्याएं


बैठक के दौरान पूजा कमेटियों ने बिजली, पानी व साफ सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के साथ पुलिस बल की तैनाती की मांग की. थाना प्रभारी ने कमेटी की समस्याओं को जल्द दूर किये जाने की बात कही.

सीनी में पेट्रोलिंग की उठी मांग

सीनी के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के विश्वजीत बड़ाइक ने सीनी के रेलवे कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की. कहा कि पुलिस केवल सीनी के मुख्य सड़कों पर ही पेट्रोलिंग करती है. बैठक में पद्मश्री छुटनी महतो, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, पूर्व नप उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, डॉ चंदन कुमार एवं नगर प्रबंधक सुमित सुमन, जलेश कवि, भोला महांती, सुमित महापात्र, संजय चौधरी, बद्री नारायण दारोगा, खलील अहमद व सुदीप पटनायक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेनें कर दी गयी हैं रद्द, कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel