ePaper

सरायकेला में विवेकानंद केंद्र का भव्य लोकार्पण, राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- यह सकारात्मक बदलाव लाने का स्थान

19 Nov, 2025 4:43 pm
विज्ञापन
Santosh Gangwar

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते राज्यपाल संतोष गंगवार, Pic Credit- Prabhat Khabar

Santosh Gangwar: चांडिल के माठिया गली में विवेकानंद केंद्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प का लोकार्पण झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया. यह केंद्र युवाओं के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और समाज सेवा का महत्वपूर्ण स्थल बनेगा.

विज्ञापन

Santosh Gangwar: सरायकेला, (शचिंद्र कुमार दाश/हिमांशु गोप, चांडिल) : चांडिल बजार के माठिया गली स्थित विवेकानंद केंद्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प का लोकार्पण बुधवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया. लोकार्पण के बाद राज्यपाल ने भवन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान राज्यपाल ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे छोटे थे, तब पूरे देश में विवेकानंद केंद्र के लिए धन संग्रह हुआ था और उनके क्षेत्र की भी इसमें भूमिका रही थी. संबोधन के क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि यह दिन दो कारणों से महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक सेवा भवन का उद्घाटन और दूसरा, केंद्र के संस्थापक एकनाथ रनाडे की जयंती का अवसर.

केंद्र समाज में सकारामत्क बदलाव लाने का केंद्र : राज्यपाल संतोष गंगवार

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं है, बल्कि सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना का प्रतीक है. उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरित करने का स्थान है. उन्होंने धर्म और सेवा के महत्व पर भी जोर दिया.

Also Read: सुनिधि चौहान के सुरों पर झूमा XLRI जमशेदपुर, 12 हजार छात्रों ने किया वेलकम

पूरे राज्य के लोगों को यह केंद्र पहुंचायेगा लाभ : विधायक सबिता महतो

मौके पर ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो ने कहा कि आने वाले समय में यह केंद्र चांडिल और पूरे राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि चांडिल के लोग हमेशा सेवा भावना में आगे रहे हैं. इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष प्रवीण दाभोलकर, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, एडीसी जयर्वधन कुमार, सीएसआर, सीसीएल रांची के महाप्रबंधक सिद्धार्थ शंकर लाल, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, अनाथ मिश्रा, विवेकानंद दां, चिराग परमार, आशीष कुंडू, अशोक साव, मनोज सिंह, संजय चौधरी, कालीचरण गुप्ता, गणेश बर्मा, अशोक सेठी, सुशील कुमार गुप्ता, गुलशन कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. विवेकानंद केंद्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प के लोकार्पण के बाद अब चांडिल और झारखंड के युवाओं के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और सेवा का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

Also Read: रांची में मौत का कहर, फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे जीजा और साले की अज्ञात वाहन ने लील ली जिंदगी

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें