30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : फर्जी डाटा की रिपोर्टिंग न करें, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

सरायकेला. अधिकारियों को दिये निर्देश, धरातल पर निरीक्षण कर दें रिपोर्ट

सरायकेला.

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया व कुकड़ू में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी हासिल किया. बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण तथा आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों की योजनाओं की जानकारी हासिल किया. डीसी ने कहा कि किसी प्रकार की फर्जी रिपोर्टिंग नही करें, अगर जांच में पता चला की सिर्फ कागजों में किया गया है तो कड़ी कारवाई किया जाएगा, इस लिए जमीनी स्तर पर सही रिपोर्टिग करने का निर्देश दिया.

ऑनलाइन कक्षाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें – डीसी

बैठक में डीसी ने सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय में पोर्टल पर अपलोड करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त आहार का नियमित व समय वितरण सुनिश्चित करने साथ ही ग्राम स्वास्थ्य एव पोषण पर नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, औद्योगिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से फीडबैक प्राप्त करने व उनके नियोजन हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने जिला के सभी सीडीपीओ को पोषण ट्राली के माध्यम से आंगनबाडी केंद्र में पहार पहुंचाने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को अपने स्तर से आगनबाडी केंद्र के पोषण संबंधी डाटा अपलोड करने को कहा.

एमटीसी केंद्र में बच्चों को समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध कराने का

निर्देश

बैठक में डीसी ने शिशु हेल्थ को लेकर समीक्षा किया, जिसमें एमटीसी केंद्र में बच्चों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, सेम व मेम श्रेणी के बच्चों को एक वर्ष के डाटा की समीक्षा कर कुपोषण के मुख्य कारणों का पता लगाने व उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने पीएचईडी विभाग की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र पूरी करने, शेष कार्यों को जून माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने को कहा.

आय में वृद्वि के लिए किसानों को उन्नत तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें

बैठक में डीसी ने कृषि विभाग की जानकारी लेते हुए किसानों की आय में वृद्धि हेतु उन्नत कृषि तकनीकों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने, मिट्टी परीक्षण व नमूना संग्रहण का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने को कहा. पशुपालन विभाग को समय पर सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चीत करने. पीएम अवास योजना के लंबित अवासों का प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पुरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को संस्थागत प्रसव हेतु प्रोत्साहित करने, होम डिलीवरी नही कराने हेतु जागरूकता लाने व प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक ममता वाहन को टैग करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी कुमार जयर्धन, डीएसई कैलाश मिश्रा, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel