राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर नेकराकोचा स्थित पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. हादसे में कोयला लदे हाइवा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है.
ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला लदा हाइवा (जेएच 16 जे 4528) चाईबासा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक (ओडी 05 एएफ 1556) जब नेकराकोचा के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक रिबोती मोहन प्रधान (40) केबिन में फंस गया. दुर्घटना के बाद कोयला लदा हाइवा सड़क पर पलट गया, जिससे एनएच-220 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यातायात पूरी तरह ठप रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर देर रात आवागमन बहाल कराया.घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायल चालक को काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तीव्र आवाजाही और रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और स्पीड लिमिट लागू कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

