सरायकेला. राजकीय कला केंद्र सरायकेला में छऊ नृत्य, मुखौटा निर्माण का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु कलाकारों की मौखिक व लिखित परीक्षा 12 जून को होगी. उक्त जानकारी निदेशक तपन पट्टनायक ने दी. उन्होंने बताया कि कला केंद्र में नृत्य व मुखौटा का प्रशिक्षण ले रहे कलाकारों की मौखिक व लिखित परीक्षा ली जायेगी.
साथ ही उस दिन नये कलाकारों का प्रशिक्षण हेतु चयन भी किया जायेगा. कलाकेंद्र ने जताया शोक फोटो10एसकेएल8- माल्यार्पण करते कलाकार छऊ कलाकार अवनी कांत पट्टनायक के निधन पर राजकीय कला केंद्र के कलाकारों ने शोक जताया है.
इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर भोला महांती, राधाकांत पट्टनायक, नाथु महतो,तपन पट्टनायक, सुशांत महापात्र के अलावा अन्य उपस्थित थे.