सरायकेला. ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चार फरवरी को राज्य भर के होम गार्ड जवान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
जानकारी देते हुए सरायकेला खरसावां जिला के प्रफुल्ल महतो ने बताया कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर जयपाल सिंह स्टेडियम में होमगार्ड के जवान एकत्रित होंगे और रैली की शक्ल में सीएम आवास जाकर घेराव करेंगे.
उन्होंने बताया कि होम गार्ड कि मुख्य मांगे में पुलिस बहाली में गृहरक्षकों की उम्र सीमा 25 से 35 वर्ष तक की जाये और तीन वर्ष की रोक को अविलंब हटाया जाये, दैनिक भत्ता 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये की जाये, गृह रक्षकों की उम्र सीमा पुलिस बल की तरह साठ वर्ष की जाये, मैट्रिक शैक्षणीक योग्यता के मान्यता को समाप्त करते हुए गृहरक्षकों की पुलिस में बहाली की जाये शामिल है. उन्होंने बताया कि जिला से अधिक से अधिक संख्या में होमगार्ड रांची के घेराव कार्यक्रम में जायेंगे.