पतना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी के पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव पतना के नये उप-प्रमुख बने. गुरुवार को पर्यवेक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी राजमहल एसडीओ सदानंद महतो की निगरानी में पतना प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलायी गयी. जहां पिछले एक साल से रिक्त पतना उप प्रमुख के लिये चुनाव कराया गया. 16 पंचायत समिति सदस्यों में से उपस्थित 13 पंचायत समिति सदस्यों के बीच उप-प्रमुख पद के लिये जितेंद्र यादव ने अपना नामांकन किया. कोई दूसरा नामांकन नहीं होने पर जितेंद्र यादव निर्विरोध उप-प्रमुख घोषित किये गये. राजमहल एसडीओ ने पतना के उप-प्रमुख का प्रमाण पत्र जितेंद्र यादव को सौंपा. बताते चलें कि गत 19 दिसंबर 2024 को पतना के पूर्व प्रमुख मो जाकिर शेख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया था. वहीं, नये उप-प्रमुख के रूप में निर्वाचित होने पर मुखिया, अन्य पंसस, वार्ड सदस्य सहित झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी, पतना प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम, सुरेश टूडू, महेश साहा, मो शाहबाज, राजेश यादव, हिदायत खान, दिनेश कर्मकार, फिरोज अंसारी, शक्तिनाथ अमन, अब्दुल रहमान, अख्तर आलम, इस्लाम शेख, संदीप भगत, वसीम अकरम, शमशेर मोमिन सहित अन्य मौजूद थे. डेढ़ वर्ष का बचा है कार्यकाल, विकास पहली प्राथमिकता : जितेंद्र जितेंद्र यादव झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते है. वह कई वर्षों से झामुमो पार्टी के लिये कार्य कर रहे हैं. 18 मई 2022 को पंचायत समिति सदस्य के रूप में वह निर्वाचित हुये हैं. जितेंद्र यादव के उप-प्रमुख बनने पर जनप्रतिनिधि के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है. राजमहल एसडीओ के द्वारा प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभागार से निकलने पर उपस्थित लोगों ने उन्हें माला पहनकर बधाई दी. जितेंद्र ने कहा कि पिछले एक वर्ष से उप-प्रमुख का पद रिक्त होने के कारण पंसस कार्यकारी बैठक सहित विकास के कई के कार्यों में विराम लग गया था. अब सभी योजनाएं धरातल पर तेजी से उतारी जायेंगी. बचे समय में वह अधिक से अधिक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचायेंगे. उन पर किये गये भरोसे पर वह हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

