12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना, उपस्थिति पंजी की जांच की गयी

डीसी के निर्देश पर बीडीओ की गठित टीम ने बड़ा सोनाकड और कोटालपोखर पंचायत का किया निरीक्षण

बरहरवा

डीसी हेमंत सती के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सोनाकड़ एवं कोटालपोखर पंचायत का निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ सनी कुमार दास के द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा की गयी. इस दौरान पंचायत क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण जांच टीम के अरूण कुमार साहा, गणेश प्रसाद, प्रवीण कुमार, जियाउल रहमान, कुंदन मुर्मू, ज्योति फ्लोरा किस्कू के द्वारा किया गया. जांच के दौरान सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना, उपस्थित पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत सचिवालय की साफ- फाई व्यवस्था की जांच की गयी. इसके साथ ही जांच टीम ने अधिकारियों और शिक्षकों से समय पर विद्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत सचिवालय को खोलने एवं बंद करने, मध्याह्न भोजन को मीनू के अनुसार चलाने, स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की सही इलाज करने, सभी संचिका को दुरुस्त रखने, बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी के लिये शिक्षकों को ध्यान देने को कहा. जांच दल के टीम लीडर सह बीपीआरओ अरुण कुमार साहा ने बताया कि बीडीओ द्वारा गठित टीम के द्वारा कोटालपोखर और बड़ा सोनाकड़ पंचायत में आज जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी जायेगी. मौके पर बड़ा सोनाकड़ पंचायत के मुखिया सोना किस्कू, कोटालपोखर पंचायत के मुखिया सेरोफिना हेम्ब्रम सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel