12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइके से पति ने ही भगाया, हरियाणा में 70 हजार में बेचा

साहिबगंज : हरियाणा राज्य के पानीपत सींक गांव में नेशनल कैंपेन कमेटी के निर्मल गौराना और वीडियो वोलेंटियर की शिखा पहाड़िन ने तीन महीने के प्रयास के बाद नीता पहाड़िन को ढूंढ़ निकाला है. शिखा पहाड़िन ने दूरभाष पर प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि अनिल के घर में झारखंड के साहिबगंज जिले […]

साहिबगंज : हरियाणा राज्य के पानीपत सींक गांव में नेशनल कैंपेन कमेटी के निर्मल गौराना और वीडियो वोलेंटियर की शिखा पहाड़िन ने तीन महीने के प्रयास के बाद नीता पहाड़िन को ढूंढ़ निकाला है. शिखा पहाड़िन ने दूरभाष पर प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि अनिल के घर में झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़ा बेड़ो निवासी मधु पहाड़िया की बेटी नीता पहाड़िन दो जून 2016 को शाम पांच बजे अपने घर से शौच के लिये निकली थी. इसी बीच कोरटिका बोआरीजोर, गोड्डा जिला निवासी पति महेश्वर पहाड़िया ने नीता को बहला फुसला कर भगा ले गया.

थाने में दर्ज हुआ था मामला : इस बाबत मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महेश्वर पहाड़िया के घर पर 16 जून को 70 से 80 लोगों ने लाठी डंडा से घेराव किया था. लेकिन जानकारी नहीं दी थी.
माइके से पति ने ही…
अपने भाई रंजन पहाड़िया से फोन पर बात करने पर कहा कि उसे महेश्वर पहाड़िया ने बेच दिया है. तब से खोजबीन हो रही है.
छह माह से कैद थी नीता : एक किशोरी छह महीने से कैद थी. प्रशासनिक टीम के साथ गई बाल कल्याण समिति की किरण मालिक ने महिला से बात की तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. उनके गले से लिपट कर बोली दीदी इस नरक से बाहर निकाल दीजिये. उससे दिन रात घर व खेत में काम कराया जाता है. वह घर जाने के बात कहती है तो कथित पति वर्षीय 30 अनिल उसे पीटता है. धमकी देता है कि 70 हजार रुपये में खरीदा है. घर से बाहर निकलेगी तो जिंदा नहीं बचेगी.
उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही थी. अनिल घर से जाता तो उनके पिता ईश्वर घर के बाहर पहरा देते थे. वे भी उसे पीटते थे. बुधवार को भी उसे पीटा गया है. उसे मम्मी पापा और भाइयों के पास जाना है. इसी दौरान अनिल भड़क गया और किशोरी से बोला कि जो गहने व कपड़े पहन रखे है उन्हें उतार दो. किशोरी ने कानों की बालियां, नाक को कोका, पाजेब और मोबाइल भी अनिल के हवाले कर दिया. किशोरी टीम के साथ घर लौट आई. किरण ने किशोरी की परिजनों से बात कराई तो उसके चेहरे पर खुशी लौट आयी.
सर्वे करवाकर टास्क फोर्स बनायें : गौराना
महिला को सीक गांव से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले नेशनल कैंपेन कमेटी के समन्वय निर्मल गौराना का कहना है कि पानीपत, करनाल, जींद सहित कई जिलों में झारखंड, उड़ीसा और पश्चित बंगाल की सैंकड़ों किशोरी बेची गयी है. किशोरियां का शारीरिक शोषण होता है. उन्हें बंधक बनाकर मजदूरी करायी जाती है. सींक से मिली किशोरी ने बताया कि झारखंड की कई और किशोरियों को बंधक बनाकर रखा गया है. प्रदेश सरकार ने एनजीओ के जरिये दूसरे प्रदेशों से खरीदी गई किशोरियाें का सर्वे करवा कर टास्क फोर्स गठित की जायेगी.
जिसको बेचा उसने किया शोषण, रातभर कराता था काम, करता था िपटाई
देते थे धमकी 70 हजार में खरीदा है, बाहर जायेगी तो जिंदा नहीं बचेगी
नेशनल कैपेन कमेटी के निर्मल गौराना और वीडियो वोलेंटियर की शिखा पहाड़िन ने ढूंढ़ निकाला
बाल कल्याण समिति की टीम देखी तो फूट फूट कर रोने लगी
बोआरीजोर निवासी महेश्वर पहाड़िया के साथ हुई थी शादी
पति ने धोखा दिया, उसे जेल होनी चाहिए
किशोरी ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि उसके दो बड़े भाई दो छोटी व एक छोटा भाई है. पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. दो साल पहले पिता ने महेश्वर से शादी करा दी थी. तब लगा था कि ससुराल में खुशी से रहेगी. गत 28 नवंबर को सास ने यह कह कर घर से निकाल दिया कमाकर लाओ. पति ने सपना दिखाया कि हरियाणा में मजदूरी करके कमायेंगे. जीवन हंसी खुशी से बीतेगा. पति उसे मुरथल में अनिल को बेचकर भाग गया. महेश्वर को जेल होनी चाहिए.
दो दिन बाद टीम जायेगी हरियाणा : शिखा पहाड़िन ने बतायी कि दो दिन बात उनके परिजन व जिला प्रशासन के टीम के साथ हरियाणा जायेगी. जहां पर मुक्त नीता पहाड़िन को लेकर आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें