Amrit Bharat Train: इंडियन रेलवे ने पूर्व मध्य रेल को बड़ा गिफ्ट दिया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. ये ट्रेनें 17 और 18 जनवरी से अलग-अलग मार्गों पर चलेंगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों के शुरू होने से न सिर्फ सफर आरामदायक होगा, बल्कि प्रमुख रेल रूट्स पर आवागमन भी पहले से अधिक आसान हो जाएगा.
यात्रियों को सफर के दौरान क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अमृत भारत ट्रेनें खास तौर पर यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं. इनमें बेहतर और आरामदायक सीटें, हाई क्वालिटी की लाइटिंग, मॉडर्न टॉयलेट, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे और बेहतर सुरक्षा इंतजाम उपलब्ध कराए गए हैं.
इसके अलावा कोचों में शोर और कंपन को कम करने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी थकान कम महसूस होगी.
लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा
इन ट्रेनों के परिचालन से खासकर रोज सफर करने वाले यात्रियों, छात्रों, कामकाजी लोगों और लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा. समय की बचत होगी और भीड़भाड़ की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.
17 जनवरी से पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
सबसे पहले 17 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 11031/11032 पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन स्पेशल सिलीगुड़ी से चलेगा. यह ट्रेन कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर और डीडीयू जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए पनवेल पहुंचेगी.
18 जनवरी से चार नई अमृत भारत ट्रेनें
18 जनवरी 2026 से चार और अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी.
- हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, जो दुर्गापुर-आसनसोल, धनबाद, गया और डीडीयू होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी.
- सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस, जो दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, पटना और डीडीयू के रास्ते बनारस जाएगी.
- डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, जो कटिहार, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी.
- कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस, जो कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर और सोनपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.
रेलवे का मानना है कि इन पांच नई अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने से पूर्व मध्य रेल के यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का नया अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.

