साहिबगंज
विकास भवन सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त सतीश चन्द्रा की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रही प्रमुख कृषि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीडीसी द्वारा रबी बीज वितरण, बिरसा फसल विस्तार योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मिट्टी नमूना संग्रह, किसान क्रेडिट कार्ड, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन, फसल सुरक्षा कार्यक्रम, प्रति बूंद अधिक फसल योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसान समृद्धि योजना, आत्मा तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन सहित अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी. रबी बीज वितरण की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जमीनी सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया. मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के तहत 11,870 मिट्टी नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध 82.67 प्रतिशत नमूने संग्रहित किए जाने और 6,676 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए जाने की जानकारी दी गयी. शेष नमूनों का शीघ्र संग्रह तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए. डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत रबी मौसम में सर्वेयरों की संख्या बढ़ाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया गया. साथ ही खरीफ मौसम के सर्वेयरों की लंबित राशि के शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए गए. बैठक में बीज एवं आईएनएम/आईपीएम वितरण ब्लॉकचेन प्रणाली से करने, नए किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु शिविर लगाकर आवेदन बैंकों को भेजने के निर्देश दिए गए. बरहेट, बोरियो, मंडरो, पतना एवं तालझारी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप वितरण नहीं होने पर संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी