Instagram: इंस्टाग्राम रील्स अब सिर्फ टाइमपास या मनोरंजन का जरिया नहीं रह गई हैं. पिछले कुछ सालों में यह अपनी पहचान बनाने, ऑडियंस बढ़ाने और कमाई तक का एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुकी हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लेते हैं, जबकि कई रील्स को मुश्किल से कुछ लाइक्स ही मिल पाते हैं.
इसी वजह से क्रिएटर्स के मन में एक सवाल बार-बार आता है कि क्या इंस्टाग्राम में कोई ऐसा खास सेटिंग है, जिससे रील सीधे वायरल हो जाए? सीधा जवाब है कि ऐसा कोई एक बटन नहीं है जो वायरल होने की गारंटी दे दे. लेकिन एक्सपर्ट्स और अनुभवी क्रिएटर्स मानते हैं कि अगर सही कंटेंट स्ट्रैटेजी के साथ कुछ इंस्टाग्राम सेटिंग्स को ठीक तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो रील की पहुंच काफी हद तक बढ़ाई जा सकती है. आइए जानते हैं इन्हें.
अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में बदलें
कंटेंट क्रिएटर्स को सबसे पहले जो सलाह दी जाती है, वह है अपने अकाउंट को प्रोफेशनल मोड में बदलना. चाहे वह क्रिएटर प्रोफाइल हो या बिजनेस प्रोफाइल. ऐसा करने से उन्हें अपने अकाउंट से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां मिल जाती हैं, जैसे ऑडियंस की उम्र-जेंडर, लोग किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और पोस्ट पर कितना रिस्पॉन्स आ रहा है.
इन आंकड़ों की मदद से क्रिएटर्स यह समझ पाते हैं कि कौन-सा कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है और किस वक्त पोस्ट करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इससे आगे की पोस्ट को और बेहतर तरीके से प्लान किया जा सकता है.
अकाउंट को पब्लिक करें
एक और बेहद जरूरी बात है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. Instagram की प्राइवेसी सेटिंग और अकाउंट सजेशन का कंटेंट की रीच पर बड़ा असर पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके Reels ज्यादा लोगों तक पहुंचें और Explore पेज व Reels फीड में दिखें, तो आपका अकाउंट पब्लिक होना जरूरी है.
प्राइवेट अकाउंट पर डाले गए Reels, चाहे कंटेंट कितना भी अच्छा क्यों न हो, सीमित लोगों तक ही पहुंचते हैं. इसके अलावा, अकाउंट सजेशन वाला ऑप्शन ऑन रखने से आपके Reels फॉलोअर्स के बाहर भी दूसरे यूजर्स को दिखने के चांस बढ़ जाते हैं.
यूजर की एक्टिविटी पर ध्यान दें
यूजर की एक्टिविटी और कंटेंट से जुड़ी पसंद भी यह तय करती है कि Instagram का एल्गोरिदम किसी अकाउंट को कैसे देखता है. जो प्रोफाइल लगातार एक्टिव रहती हैं और जिन पर अच्छा एंगेजमेंट होता है, उन्हें प्लेटफॉर्म ज्यादा अहमियत देता है.
कमेंट्स का जवाब देना, दूसरे क्रिएटर्स की Reels को लाइक और शेयर करना, और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर एक्टिव रहना. ये सब एल्गोरिदम को यह संकेत देते हैं कि आपका कंटेंट लोगों के लिए काम का है. साथ ही, कंटेंट प्रेफरेंस में मौजूदा ट्रेंड से जुड़े इंटरेस्ट चुनने से Instagram को आपकी Reels को सही कैटेगरी में रखने और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलती है.
ट्रेंडिंग टॉपिक और ऑडियो पर कंटेंट क्रिएट करें
टाइमिंग और ऑडियो का सही चुनाव भी बहुत अहम होता है. जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं, उसी वक्त Reels पोस्ट करने से शुरुआती कुछ घंटों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. यही शुरुआती समय तय करता है कि वीडियो कितने लोगों तक पहुंचेगा. वहीं, ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करने से भी फायदा मिलता है, क्योंकि इंस्टाग्राम उन वीडियोज को ज्यादा प्रमोट करता है जिनमें पहले से पॉपुलर चल रहे साउंड्स लगे होते हैं.
यह भी पढ़ें: Instagram चलाते-चलाते फुर्र हो जाती है बैटरी? जानें असली वजहें और ठीक करने का आसान तरीका

