Instagram: आज के समय में हम सभी की आदत बन चुकी है घंटों तक मोबाइल फोन चलाने की. सोशल मीडिया, खासकर Reels देखने में कब समय निकल जाता है, इसका पता ही नहीं चलता. लेकिन आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि जैसे ही आप Reels स्क्रॉल करना शुरू करते हैं, फोन की बैटरी हैरान करने वाली तेजी से कम होने लगती है. दरअसल, Google के मुताबिक इसके पीछे एक बड़ी वजह Instagram है. आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
बैकग्राउंड एक्टिविटी
जब आप Reels नहीं देख रहे होते, तब भी Instagram बैकग्राउंड में चलता रहता है. कई लोगों को इसका पता नहीं चलता, लेकिन अगर आप फोन की सेटिंग्स चेक करें तो दिखेगा कि Instagram अब भी एक्टिव है. इसी वजह से बिना किसी साफ संकेत के आपकी बैटरी धीरे-धीरे खत्म होती रहती है.
लोकेशन और माइक्रोफोन परमिशन
इंस्टाग्राम जब आने अपने फोन में इंस्टॉल किया होगा तो आपने उसकी अपनी लोकेशन और माइक्रोफोन परमिशन दी होगी. इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि कई दूसरी ऐप्स भी आपकी लोकेशन और माइक्रोफोन की इजाजत मांगती हैं. अगर आप ये परमिशन दे देते हैं, तो ऐप बैकग्राउंड में लगातार चलती रहती है और बिना आपको पता चले आपकी जानकारी जुटाती रहती है.
हाई ब्राइटनेस
स्क्रीन की ब्राइटनेस ज्यादा होने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. Instagram पर दिखने वाला कंटेंट काफी विजुअल और कलरफुल होता है, इसलिए इसका इंटरफेस स्क्रीन को लगातार ऑन और ब्राइट रखता है. ऐसे में भले ही आपने खुद ब्राइटनेस पूरी न बढ़ाई हो, फिर भी काफी बैटरी खर्च हो जाती है.
कैमरा का इस्तेमाल
अक्सर आप इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शूट करने, रिकॉर्ड करने और फिल्टर लगाने के लिए कैमरा यूज करते रहते हैं. बिना सोचे-समझे ली गई सेल्फी और रील्स के ड्राफ्ट भी चुपचाप बैटरी खपत करते रहते हैं, और इसका आपको पता भी नहीं चलता.
बैटरी बचाने के आसान तरीके
बैटरी बचाने के लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन में बैटरी सेवर मोड ऑन कर सकते हैं. अगर Instagram लोकेशन एक्सेस मांगता है और उसकी जरूरत नहीं है, तो उसे बंद कर दें. कई बार ऐप चलाते समय ‘Allow only while using the app’ का ऑप्शन आता है, ऐसे में जरूरत न हो तो इसे भी परमिशन न दें. इससे बैटरी की खपत कम होती है.
इसके अलावा, बेवजह के नोटिफिकेशन बंद रखें और माइक्रोफोन व कैमरा का एक्सेस तभी दें जब जरूरी हो. आखिर में, डार्क मोड का यूज करें, समय-समय पर कैश क्लियर करते रहें और ऐप को हमेशा अपडेट रखें, इससे बैटरी लाइफ बेहतर बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: XYZ Left the Group: यह ट्रिक लगाएंगे तो आपके WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को कानोंकान नहीं होगी खबर

