बरहरवा
प्रखंड क्षेत्र की मयूरकोला पंचायत अंतर्गत ढाटापाड़ा फुटबॉल मैदान में बुधवार को मकर संक्रांति पर सिदो-कान्हू युवा क्लब ढाटापाड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष सह जिप सदस्य प्रकाश टोप्पो, सचिव राजेन कुजुर, कोषाध्यक्ष कुनित लकड़ा एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया गया. वहीं, उद्घाटन मैच एफसी ढाटापाड़ा और एफसी म्यूसिक मुमेंट के बीच खेला गया. जिसमें एफसी म्यूसिक मुमेंट ने जीत दर्ज की. कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश टोप्पो ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. प्रथम दिन पश्चिम बंगाल के एफसी लुराई, प्लस टू उच्च विद्यालय विशनपुर, जेके जमालपुर, इलेवन स्टार मिलन मोड़ सकरीगली, निकिता स्टार बरहरवा एवं एफसी नयाटोला सहित अन्य टीमों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि फाइनल मैच 17 जनवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता टीम को नकद एक लाख रुपये एवं उप-विजेता टीम को 80 हजार रुपये तथा सेमीफाइनल उप-विजेता टीम को 15 हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संजय किस्पोट्टा, सोनाई मिंज, सनिचरवा उरांव, बंधु कुजूर, सुरेश कुजूर, काली पन्ना, किस्को पन्ना, जगरनाथ लकड़ा, शिवा लकड़ा, लालू टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी